logo

पलवल : गांव खजूरका में बारिश ने खोली विकास कार्यो की पोल!

पलवल। गांव खजूरका मे पहली बारिश मे खुली विकास की पोल लखनपाल एक्स सरपंच के घर के फिरनी के साथ बनी नाली जो पंचायत के तहत बनी लेकिन जो कि प्राइवेट जमीन पर बनी हुई है।

इसको लगभग छह महीने हुए और पहली बारिश मे ही नाली गिर गई, क्योंकि नाली में बहुत ही घटिया क्वालिटी का मैटेरियल लगाया गया है।

अगर बढ़िया क्वालिटी का मटेरियल लगाया होता तो नाली हल्की बारिश में इस प्रकार से गिरती नहीं नाली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कितना घटिया क्वालिटी का मेटेरियल यूज़ किया गया है।
 
 भले ही सरपंच साहब हर वार्ड के विकास का दावा कर रहे हो, लेकिन अधिकांश वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लोग आज भी सफाई, सड़क, नालियों का निर्माण नहीं होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कई वार्डों मैं स्थिति यह है कि हल्की बारिश में भी सड़कें पानी से भर जाती है।

जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है।
सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है नालियां और टूटी सड़कें ठीक नहीं कराई गई। लोग समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं।कुछ काम तो हुआ है जो काम सरपंच द्वारा कराए गए हैं उन कामों में घोटाले की बू आ रही है जैसे कि कहीं घटिया क्वालिटी का मैट्रियल लगाना कहीं काम अधूरा छोड़ देना कहीं प्राइवेट जमीन पर नाली बना देना, सीमेंट कुर्सी, टीन सेट, सौर ऊर्जा लाइट, बी.सी.चौपाल के नाम पर, पुताई के नाम पर घोटाला हुआ है जिसकी जांच आज तक लंबित पड़ी हुई है लेकिन कई काम जो जरूरी थे वह नहीं हुए। 

सरपंच साहब को पूरे कार्यकाल समस्या से अवगत कराया गया लेकिन फिर भी कोई समस्या हल नहीं हुई  लोगों की समस्याएं आज भी बनी हुई हैं   बबीता, नरेंद्र, संजय, जयपाल, जीतराम, देवेंद्र, आदि!  

78
14751 views
  
58 shares